
बढ़ी ठंड व कोहरे के कहर से ट्रेनों की रफ्तार कम होने लगी है। कोरोना काल में स्पीड बढ़ने के बाद गुरुवार को पहला ऐसा दिन था कि कुछ स्पेशल ट्रेनें लेट रही। अप में सभी ट्रेनें अपने समय से खुलीं। हालांकि रेलवे का दावा है कि पूर्व मध्य रेल के अधिकांश इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगा दिया गया है।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों के इंजन में फॉग सेफ डिवाइस लगाया गया है। इससे लोको पायलट ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित करते हैं। इसके अतिरिक्त फॉग मैन भी तैनात किए जा रहे हैं, जो कोहरे के दौरान रेल लाइन पर सिगनल की स्थिति की जानकारी देने के लिए डेटोनेटर लगाए जाएंगे।
24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे जीपीएस से लैस पेट्रोलमैन: जाड़े के मौसम में पटरियों के चटखने की घटना रोकने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। सर्दी में लाइन सिकुड़ने लगती भी रहता है। इसलिए दिन-रात ट्रैकों की पेट्रोलिंग की जा रही है। पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोल मैन को जीपीएस से लैस कर दिया गया है।
पूर्व मध्य रेल द्वारा मंडलों को 1317 जीपीएस ट्रैकर मंडलों को उपलब्ध कराया गया है। इनमें दानापुर मंडल को 584, सोनपुर मंडल को 222 और समस्तीपुर मंडल को 511 जीपीएस ट्रैकर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा ट्रेन परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों को संरक्षा सलाहकारों द्वारा काउंसिलिंग भी की जा रही है।
ये प्रमुख ट्रेनें लेट पहुंची पटना
- 02310 राजधानी एक्सप्रेस: 45 मिनट लेट
- 02394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: 38 मिनट लेट
- 02368 बिक्रमशिला एक्सप्रेस: 1 घंटा लेट
- 03392 राजगीर काउंसिलिंग एक्स.: 26 मिनट
- 02392 श्रमजीवी एक्सप्रेस: 22 मिनट
https://ift.tt/3a1eLhS
from Dainik Bhaskar