गुरुवार को दिन भर छाए रहे बादल, नहीं निकली धूप, कनकनी के कारण घरों में दुबके रहे लाेग, पछुआ हवा चलने पर मिलेगी निजात

जिले में तीन दिनों से सर्दी में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिन में धूप नहीं निकल रही है तो रात कोहरे की चादर ओढ़े रह रही है। हालांकि बुधवार की रात लोगों को कोहरे से निजात मिली। रात भर कोहरे का प्रकोप नहीं दिखा। इसका कारण चल रही पछुआ हवा बताई जा रही है। हालांकि इससे सर्दी बढ़ी है। मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिन धूप के नहीं निकलने या थोड़ी देर तक निकलने की बात कही है।

सर्दी बढ़ने का कारण हिमाचल व कश्मीर में होने वाली बर्फबारी के बाद वहां से आ रही हवाओं को बताया जा रहा है। गुरुवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली। कनकनी के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में दुबके रहे।

रात का तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रहेगा

केवीके के मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के कारण दिन सर्द रहेगी। लेकिन अपेक्षाकृत रात गर्म रहेगा। जिले में अधिकतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।



मीना बाजार में ठंड और कोहरे के बीच गुजरते लोग।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने