जिस ग्राम पंचायत में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी, वहां के मुखिया पर कार्रवाई की अनुशंसा होगी : बीडीओ

प्रखंड सभागार में सभी 17 पंचायतों के ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना की समीक्षा की गई। वार्ड जानकारी लेते हुए शीघ्र जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ विनोद आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी पंचायत के वार्ड सदस्य, आईटी सहायक, मुखिया और सचिव उपस्थित रहे। बीडीओ ने बताया कि कुल 213 वार्डों में से 190 वार्डों में नल जल कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में सभी संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा गया कि जिन ग्राम पंचायत के वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी, वहां के मुखिया के विरुद्ध धारा 18 (5) के अंतर्गत कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

नल जल योजना में गड़बड़ी करने पर हाेगी एफआईआर

बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण स्थित एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के चारों प्रखंडों के बीपीआरओ और बीडीओ की एक विशेष बैठक नल जल योजना को पूरा करने को लेकर हुई। अध्यक्षता एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने की। बैठक में बेनीपट्टी, बिस्फी, हरलाखी व मधवापुर के बीडीओ व बीपीआरओ के साथ एसडीओ ने नल जल योजना की समीक्षा की। समीक्षोपरांत एसडीओ ने योजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Action will be recommended on the head of the village panchayat where there will not be regular drinking water supply: BDO
https://ift.tt/33WaI2f
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने