फाेकचाहा में अगलगी में 4 घर हुए राख 2.5 लाख के सामान का हुआ नुकसान

मधेपुर थाना क्षेत्र के फोकचाहा गांव में सोमवार रात अगलगी की घटना हुई जिसमें चार परिवारों का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में सुरेंद्र यादव, प्रमोद यादव, बद्री यादव और सुखराम यादव का घर जलकर राख हो गया। घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। अगलगी में लगभग 2.5 लाख की परिसंपत्तियों के नुकसान होने की बात कही जा रही है। सुंदर विराजीत पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी इधर सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही पॉलीथिन सीट और तत्काल सहायता की राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।



4 houses destroyed in Ashegi in Phechachaha, damage to goods worth 2.5 lakh
https://ift.tt/39VfIZ0
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने