
बोरिंग रोड अंकुर होटल के सामने बन रहे एक अपार्टमेंट में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना मंगलवार को दिन के ग्यारह बजे की ही है। महिला के परिजन शाम सात बजे बुद्धा कालोनी थाना पहुंचे और अपार्टमेंट का काम करवा रहे ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है। 42 वर्षीय महिला रेखा देवी कमला नेहरु नगर की रहने वाली है।
महिला के देवर मनीष ने कहा कि हमलोगों को जनकारी तब मिली जब भाभी की मौत अस्पताल में हो चुकी थी। उनके बदन पर कोई भी कपड़ा नहीं था और कहीं भी कटे फटे का निशान नहीं था। इधर थाने की पुलिस ने लिखित आवेदन लेने के बाद मंगलवार की रात शव को पोस्टामर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। थानेदार रवि शंकर सिंह ने कहा कि परिजनों ने लिखित आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
ठेकेदार ने दिए 1.20 लाख, कहा- चुप रहो नहीं तो ये भी नहीं मिलेगा
मनीष ने कहा कि हमलोगों को अस्पताल से फोन आया कि महिला की मौत हो चुकी है। हमे कहा गया कि महिला सीढी से गिर गई और बेहोश हो गई। जब अस्पताल ले गए तो रास्ते में मौत हो गई। मनीष ने कहा कि इसके बाद हमलोग शव को घर ले आए। तब ठेकेदार घर आया और 1.20 लाख रुपए दिया और कहा कि ये रख लो नहीं तो ये भी नहीं मिलेगा।
मंगलवार की रात परिजन शव को लेकर बुद्धा कालोनी थाने पहुंच गए। वहां लिखित आवेदन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। परिजनों को जब कोई उपाय नहीं सूझा तो वे ठेला से ही शव को लेकर पीएमसीएच चल दिए। जबकि पुलिस गाड़ी पीछे चल रही थी।
https://ift.tt/2IsDxvK
from Dainik Bhaskar