मरीज की महिला परिजन से छेड़छाड़ बचाने गए युवक से मारपीट, पैसे छीने

मायागंज अस्पताल के गेट पर रजौन के मरीज की महिला परिजनों से स्थानीय एक युवक ने छेड़खानी की और अश्लील फब्तियां कसीं। महिला के साथ खड़े युवक ने विरोध किया तो मनचले ने उसके साथ मारपीट की और पैसे छीन लिये। घटना से आक्रोशित महिला और उसके परिजनों ने अस्पताल गेट पर हंगामा किया।

छेड़खानी और पैसे छीनने वाले युवक की पहचान छंगुरी के रूप में हुई है, जो अस्पताल के पास का रहने वाला है। परिजनों ने मामले की जानकारी अस्पताल कैंपस के बरारी कैंप थाने में दी है। परिजन केस नहीं करना चाहते हैं, बस छीने हुए पैसे वापस लौटाने का गुहार पुलिस से लगा रहे थे। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उक्त मनचला अक्सर इलाज के लिए आए बाहरी लोगों से छिनतई, महिला, लड़कियों से छेड़खानी करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A young man who went to save the molestation of the patient's family was assaulted, snatching money
https://ift.tt/37Sa9rl
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने