फुटबॉल टूर्नामेंट में बरारी ने ममलखा को फाइनल में एक गोल से हराया

पॉलिटेक्निक कॉलेज खेल मैदान में चल रहे राम नारायण सुमित्रा स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। बीवीसी बरारी ने जेएमएस ममलखा को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। कड़े संघर्ष के बाद बरारी टीम के खिलाड़ी टीकू लकड़ा ने एक गोल दाग बढ़त दिलायी।

बाद में निर्णायक गोल साबित हुआ। हालांकि ममलखा की टीम ने खेल में वापसी के लिए प्रयास किया। गोल करने के कई अवसर खोये। मैच में निर्णायक की भूमिका राजेंद्र प्रसाद यादव ने निभाई। विजेता व उप विजेता टीम को गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने ट्राफी प्रदान की।

मौके पर नसर आलम, मो सादिक हसन, विजय कुमार, रघुनंदन यादव, विनोद कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार मंडल, मानस कुमार सहित आयोजन समिति के तमाम सदस्य आदि मौजूद थे। बता दें कि प्रतियोगिता में आठ टीम ने भाग लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the football tournament, Bari defeated Mamalkha by one goal in the final
https://ift.tt/2Ljq4HH
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने