
नीतीश सरकार के मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को 5 देशरत्न मार्ग जबकि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को 3 स्ट्रैंड रोड मिला है। भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को मंत्रियों के आवास की अधिसूचना जारी कर दी। 5 देशरत्न मार्ग उपमुख्यमंत्री के लिए पहले से चिह्नित है। दूसरे उपमुख्यमंत्री को मंत्री के लिए चिह्नित आवास आवंटित किया गया है।
विभाग की अधिसूचना के अनुसार जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को 5 सर्कुलर रोड, विजेंद्र प्रसाद यादव को 1 स्ट्रैंड रोड, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को 2 पोलो रोड, परिवहन मंत्री शीला कुमारी को 23 एम स्ट्रैंड रोड, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन 25 एम स्ट्रैंड रोड, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को 6 स्ट्रैंड रोड, स्वास्थ्य व पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय को 4 टेलर रोड, कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह को 12 बेली रोड, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान को 43 हार्डिंग रोड, श्रम संसाधन व खान मंत्री जिवेश कुमार को 5 पोलो रोड, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय को 33 ए हार्डिंग रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है। इसमें तारकिशोर प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद यादव, मंगल पांडेय और अशोक चौधरी पहले से अपने आवास में रह रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/38tngzJ
from Dainik Bhaskar