यात्रियों काे ऑटाे पर बैठाकर लूटपाट करने वाले दाे बदमाश मीठापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार

यात्रियाें काे ऑटाे पर बैठाकर लूटपाट व छिनतई करने वाले गिराेह के दाे लुटेराें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जक्कनपुर थाना पुलिस ने टुनटुन सपेरा व पंकज सपेरा काे मीठापुर बस स्टैंड के पास साेमवार की रात तीन बजे उस वक्त दबाेच लिया, जब ये दाेनाें फिर किसी काे निशाना बना रहे थे।

पंकज व टुनटुन दाेनाें चितकाेहरा पुल के नीचे झाेपड़पट्टी में रहते हैं। इन दाेनाें और इससे जुड़े गिराेह ने जक्कनपुर, रामकृष्णानगर थाना इलाके में करीब छह वारदात काे अंजाम दिया है। पुलिस ने इन दाेनाें के पास से एक ऑटाे भी जब्त किया है। थानेदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गिराेह से जुड़े युवकाें का सुराग लगाने में पुलिस जुटी है।
पंकज व टुनटुन और इससे जुड़े गिराेह के लुटेरे देर रात या तड़के सुबह बस व ट्रेन से आने वाले यात्रियाें काे निशाना बनाते थे। ऐसे लाेग इनके टारगेट पर रहते थे, जाे मीठापुर बस स्टैंड से बस पकड़कर बाहर जाने वाले हाेते थे। दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल से लेकर एयरपाेर्ट पर आने वाले यात्रियाें काे बस पर बैठा देने का झांसा देकर ऑटाे में बैठा लेते थे। आगे जाने पर उस ऑटाे पर गिराेह के अन्य लुटेरे भी बैठ जाते थे और सुनसान इलाका देखकर लूटपाट करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस की गिरफ्त में दोनों लुटेरे।
https://ift.tt/2M0IgGy
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने