एनएच-28 पर लूटी गई पिकअप हसनपुर से बरामद, हथियार के साथ 5 लुटेरे गिरफ्तार

उजियारपुर पुलिस ने अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए हसनपुर थाने के बड़ी मौजी गांव में छापेमारी कर एनएच 28 पर लूटा गया पिकअप बरामद कर लिया है।

 इस दौरान पुलिस ने सरगना समेत पांच वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी कट्‌टा व तीन गोली बरामद किया है। पुलिस ने लूट के दौरान घटना में प्रयुक्त बदमाशों का इनोवा कार भी बरामद करने में सफलता पाई है।

गिरफ्तार मुसरीघरारी थाने के सुगापाकर गांव के महेश्वर राय का पुत्र प्रभात कुमार सोनू, इसी थाने के हुंडई के शिव कुमार राय का पुत्र मंजर कुमार, बेगूसराय बखरी के प्रमोद राय का पुत्र कौशल कुमार, हसनपुर थाने के बड़ी मौजी गांव के दिनेश महतो का पुत्र बलराम कुमार उर्फ बालू व मुफस्सिल थाने के लगुनिया रघुकंठ गांव के रविरंजन उर्फ रवि के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया है।

इस गिरोह में लुटने व वाहन को खपाने वाले दोनों लोग हैं। उन्होंने बताया कि हसनपुर के बालू इस पिकअप को 90 हजार रुपए में कहीं बेचने की फिराक में था। वह लंबे समय से लूट का वाहन बेचने का काम कर रहा था लेकिन अबतक पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

लूट में शामिल इनाेवा को भी किया गया जब्त

उन्होंने बताया कि लूट के दौरान पिकअप को आगे से घेरने में प्रयुक्त इनोवा कार भी लगुनिया गांव से बरामद किया गया है। गत पांच दिसंबर सुबह करीब छह बजे कुहासा लगा हुआ था। इसी दौरान बंगाल से गेंदा व गुलाब का फूल लेकर एक पिकअप मुजफ्फरपुर जा रही थी। इसी दौरान उजियारपुर थाने के बहिरा चौर में कुहासा के कारण धीरे-धीरे चल रही पिकअप को इनोवा कार से ओवर टेक कर बदमाशों ने वाहन लूट लिया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पिकअप पर लोड फूल को बदमाशों ने रास्ते में कहीं पर फेंक दिया था।

आर्म्स एक्ट का फरार काशीपुर से पकड़ा गया

कल्याणपुर। चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई गांव निवासी चितरंजन ठाकुर का पुत्र कुंदन कुमार ठाकुर पूर्व से घर में गोली का खोखा बरामद होने के मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर शहर के काशीपुर से छापेमारी कर बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आर्म्स एक्ट में लंबे अरसे से यह फरार चल रहा था। वह समस्तीपुर परीक्षा देने आया था तभी उसे गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को उसे जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष खुशबूद्दीन का बताना है कि कुछ दिनों से उसके बारे में गुप्त सूचनाएं इकट्ठा की जा रही थी। पुख्ता सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।




Pickup recovered on NH-28 recovered from Hasanpur, 5 robbers arrested with weapons
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने