CM नीतीश ने आर ब्लॉक से दीघा अटल पथ का लोकार्पण किया, 379 करोड़ 57 लाख से बनी है ये सड़क, जानें खासियत


राजधानी पटना के आर ब्लॉक से दीघा के बीच बनी सड़क का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसका नामकरण भारत रत्न से सम्मानित देश के दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  आज 15 जनवरी 2021 को आर ब्लॉक दीघा सड़क का लोकार्पण कर दिया।इस सड़क को भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में समर्पित किया गया।
राजधानी के पटना की यह नई सड़क पुराने पटना दीघा रेलवे लाइन के आस पास बने मोहल्ले व दीघा, कुर्जी,पाटलिपुत्र कॉलोनी के लिये शानदार सौगात बनकर आई है ।इस सड़क के बन जाने से गली कूचे में रहने वाले रहिवासियों को फर्राटेदार सफर का आनंद मिल सकेगा।आवागमन सुगम होगा व उस इलाके की जमीन की कमर्शियल वैल्यू कई गुना बढ़ जाएगी।छह लेन की सड़क बनने से अब उस इलाके का त्वरित व्यवसायिक विकास होगा।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने