मिथिलांचल और देश ही नहीं, बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध है महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की दानशीलता : प्रो. शशिनाथ

केएसडीएस विवि के शिक्षा शास्त्र विभाग में महाराजाधिराज सर डॉ. कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती पंचांग तिथि अनुसार मंगलवार को मनाई गई। अध्यक्षता वीसी प्रो. शशिनाथ झा ने की। उन्होंने कहा कि महाराज की दानशीलता मिथिलांचल ही नहीं, बल्कि विश्व में प्रसिद्ध है। संस्कृत विद्या के लिए यदि इतना विशालकाय भवन नहीं दिया जाता तो शायद इतना प्रचार-प्रसार नहीं हो पाता। उनका दान अविस्मरणीय है। संचालन डॉ. सत्यवान कुमार ने किया। मौके पर प्रो. शिवाकांत झा, प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, डॉ. लक्ष्मी नाथ झा, प्रो. उमेश शर्मा, डॉ. शिवा रंजन चतुर्वेदी ने भी अपने-अपने विचार रखे। 



Mithilanchal is not only famous in the country, but is also famous worldwide Maharajadhiraj Kameshwar Singh's charity: Prof. Shashinath
https://ift.tt/37GM3Qs
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने