हाईकोर्ट मजार से हटा अतिक्रमण, वीरचंद पटेल पथ से बेली रोड को जोड़ने के लिए बनेगा लिंक पथ

शहर में चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गुरुवार को नूतन राजधानी अंचल स्थित हाईकोर्ट मजार से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सदर सीओ जितेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में सीआई नीतिश कुमार और राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार सिन्हा ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों से जुर्माना वसूलने के साथ अस्थायी दुकानों सहित अन्य अतिक्रमण को ध्वस्त कराने की कार्रवाई की।

अब वीरचंद पटेल पथ से बेली रोड को जोड़ने के लिए लिंक पथ का निर्माण होगा। वीरचंद पटेल पथ से बेली रोड की ओर आने वाली गाड़ियों को आयकर गोलंबर जाने की जरूरत नहीं होगी। वीरचंद पटेल पथ से सीधे लिंक पथ होकर हाईकोर्ट मजार के पास बेली रोड पर पहुंचेगी।

इससे आयकर गोलंबर पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। वहीं, बांकीपुर अंचल में कारगिल चौक गांधी मैदान से एनआईटी मोड़ तक, पाटलिपुत्रा अंचल के रुकनपुरा अंचल से शेखपुरा मोड़ तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया है।
28 नवबंर से चल रहा अभियान: अबतक 13 स्थायी और 75 अस्थायी अतिक्रमण हटे

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने 67000 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ 142 होर्डिंग-बैनर, सड़क पर आगे बढ़े दुकानों के पोल, रैंप को हटाने की कार्रवाई की है। इसमें पाटलिपुत्र अंचल में 35000 रुपए, बांकीपुर अंचल में 32000 रुपए जुर्माना वसूला गया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत 28 नवम्बर से हुई थी। अबतक संयुक्त टीम ने 511600 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ 13 स्थाई संरचना, 75 अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। यह अभियान 14 दिसंबर तक शहर के विभिन्न इलाकों में चलेगा।




Encroachment removed from High Court Mazar, link path will be built to connect Bailey Road to Virchand Patel Path

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने