कोरोना से बचाव को लेकर सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा टीका

Corona Vaccine अभी फाइनल ट्रायल के दौर में है लेकिन सरकार अभी से उसके डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सजग है

प्रखंड सभागार कक्ष में शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोरोना वेक्सिन के टीके के सफल संचालन के लिए बैठक आहूत की गई। समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जायेगा। उसके बाद पुलिस प्रशासन, आंगनबाड़ी कर्मी के अलावा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तथा 65 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा।

बीडीओ ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के सफल संचालन के लिए प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक किया जाएगा। जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, बीसीओ के अलावे प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद रहेंगे। 

मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी उपेंद्र प्रसाद, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विशाल सिंह, बीसीओ दीपू कुमार, केयर इंडिया के सचिव अभिनीत श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मी मौजूद थे।


वैक्सीन आने के पहले भी सावधानी जरूरी है।मास्क और सैनिटाइजर का नियमित तौर पर उपयोग करें




एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने