शादी का झांसा देकर युवती से 2 लाख व गहने लेकर युवक फरार


नवगछिया के कदवा निवासी युवती ने तिलकामांझी थाने में बंगाल के युवक आकाश साव के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि रॉग नंबर के कारण आकाश से दोस्ती हुई। उसने खुद को वर्द्धमान का रहने वाला बताया और कहा कि तिलकामांझी में कमरा लेकर किराए पर रहता है।

कई तरह के सब्जबाग दिखा कर आकाश ने झांसे में ले लिया और कहा कि वह मुझसे प्यार करता है। इसी बीच घरवाले मेरी शादी दूसरे लड़के से करने की तैयारी कर रहे थे। इसकी जानकारी आकाश को दी तो उसने कहा कि अपने घर से पैसे आदि लेकर मेरे पास आ जाओ। शादी के लिए घरवालों ने 2 लाख और जेवर जुटाए थे, जिसे लेकर वह घर से भाग कर युवक के पास आ गई।

यह 28 मार्च की बात है। आकाश ने कहा कि लॉक डाउनखत्म होने के बाद शादी करेंगे। लेकिन 10 दिन बाद कमरा बदलने के नाम पर आकाश कैश और जेवर अपने दोस्त के सहयोग से कहीं भिजवा दिया। इसके बाद खुद भी दोस्त के साथ बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। युवती ने युवक को कई स्थानों पर खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चला। तब मामले की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी।

मुंगेर भागलपुर बस सेवा 15 वर्षों बाद फिर  से होगी बहाल
Young man absconded with 2 lakh more ornaments from the woman by pretending to marry
https://ift.tt/34EGcKN
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने