RE की नई Meteor 350 की बम्पर को मिली शानदार सफलता Meteor 350 अब बुलेट और इलेक्ट्रा को मात देते हुए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बन गई है।

Munger Times


लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुई नई Royal Enfield Meteor 350 को अपने पहले ही महीने में बड़ी सफलता मिली है।

लॉन्च होने के सिर्फ 2 हफ्तों में 8 हजार से अधिक बुकिंग दर्ज हुई है, नवंबर 2020 में 7,031 यूनिट की बिक्री के साथ - Meteor 350 अब बुलेट और इलेक्ट्रा को मात देते हुए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बन गई है।

चेन्नैई स्थित बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड के लिए Meteor 350  सफल उत्पाद साबित हुआ है। meteor को यूके के लीसेस्टरशायर के डिज़ाइन इनपुट के आधार पर कंपनी के भारत स्थित आरएंडडी सेंटर द्वारा स्क्रैच से डिज़ाइन किया गया है। Meteor 350 अपने रेट्रो स्टाइल के साथ युवा मोटरसाइकिल राइडर्स के लिये आकर्षण बन गयी है।

 मोटरसाइकिल के 350cc सेगमेंट में, रॉयल एनफील्ड क्लासिक, Meteor, बुलेट और इलेक्ट्रा जैसी बाइक के साथ उपलब्ध है। पहले से उपलब्ध 3 मॉडल के विपरीत, Meteor को नए प्लेटफॉर्म पर असेम्बल किया गया है और इसका इंजन भी नया है। एक नए 'जे' प्लेटफॉर्म पर निर्मित, Meteor 350cc एक BS6 349cc, सिंगल सिलेंडर, SOHC इंजन द्वारा संचालित है जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 hp की पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें  इलेक्ट्रॉनिक ईंधन इंजेक्शन प्रणाली  और 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा हुआ है।


 खबर है कि RE अगले साल सभी 350 सीसी मोटरसाइकिलों को नए प्लेटफॉर्म के साथ-साथ नया इंजन के साथ लाने की तैयारी कर चुकी है।  नवंबर 2020 में इन चारों  मोटरसाइकिलें की 56,425 इकाइयों की बिक्री हुई।

 Meteor 350 के आगमन के साथ, Royal Enfield के 350cc सेगमेंट की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई थी।  हालांकि नवंबर 2020 में, बुलेट की बिक्री में लगभग 50% की गिरावट आई है।  रॉयल एनफील्ड के उत्पादन में सामानों की आपूर्ति में दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है जिस वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है।

 Meteor 350 को Fireball, Stellar और Supernova के तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।  बेस फायरबॉल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत Rs.1.75 लाख से शुरू होती है, स्टेलर की Rs.1.81 लाख और सुपरनोवा की कीमत Rs.1.90 लाख रखी गयी है।इनमें से प्रत्येक वेरिएंट को उनके विशिष्ट रंग विकल्प और उन्हें अलग से मोडिफाई करने की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

 आप अपनी पसंद से एलॉय व्हील,  एलईडी हेडलैम्प और टेल लैंप, फ्यूल टैंक और एक बड़ा फ्रंट विंडशील्ड आदि लगवा सकते हैं।आप इसकी सीट,फुट पेग्स,सीटों की ऊंचाई, स्विफ्ट बैक हैंडलबार आदि में मनोनुकूल मोडिफिकेशन करवा सकते हैं जिसके लिये आपको अलग से पैसे देने होंगे। Meteor 350 वेरिएंट के अनुसार फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटैलिक, स्टेलर ब्लू मेटालिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू और एक विशेष स्टेलर ब्लैक मैट रंग विकल्प में उपलब्ध है।


बिना हेलमेट के बाइक न चलाएं,नीचे दी गयी फ़ोटो को क्लिक करें और अमेज़न पर studds की हेलमेट खरीदें
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने