
प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच किनारे संचालित बिस्कोमान कृषि केंद्र में बुधवार को खाद लेने पहुंचे किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि हम दो दिन से खाद के लिए यहां आ रहे हैं, प्रबंधन खाद उपलब्ध नहीं करा रहा है।
दिनभर कतार में खड़े रहने के बाद कहा जाता है कि स्टॉक खत्म हो गया। किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग बैकडोर से खाद उठाकर चले जाते हैं। स्थित बिगड़ती देख गोदाम प्रबंधक चंदन कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस पहुंची ओर किसानों को समझा-बुझाकर उन्हें कतारबद्ध कर खाद वितरण कराया। किसान सोनेलाल मंडल, ब्रह्मदेव यादव, बाल्मीकी मंडल आदि ने बताया कि दिनभर लाइन में खड़े होकर भी दो दिनों से खाद लिए बगैर वापस लौटना पड़ रहा था।
पॉश मशीन में गड़बड़ी से हो रही दिक्कत : प्रबंधक
प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि बैकडोर से खाद उपलब्ध कराने का आरोप निराधार है। पॉश मशीन में कुछ किसानों के अंगूठे के निशान नहीं आ रहे हैं। वैसे किसानों को हाथ धोकर पुनः आने को कहा जाता है। लेकिन वे लाइन में न आकर बगल से पहुंच जाते थे। जिससे अन्य किसानों को आशंका होती थी कि बैकडोर से खाद दी जा रही है। गोदाम में खाद का स्टॉक है। सभी किसानों को नियमानुसार खाद उपलब्ध कराई जा रही है।
किसानों ने यह भी कहा कि कुछ लोग बैकडोर से खाद का उठाव कर रहे थे। पुलिस आई तो ठीक ढंग से खाद वितरण हुआ। किसानों द्वारा यह भी आरोप लगाया पिछले दिनों 5 बोरा प्रति किसान खाद दिया जा रहा था। जबकि बुधवार को 3 बोरा खाद दिया गया।