
शहर के नाजिरपुर में युवती को जिंदा जलाने में आरोपित मुकेश राय की मौत को लेकर सीजेएम ने अहियापुर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह की ओर से मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई। अधिवक्ता ने कहा है कि मामले में नामजद आरोपित मुकेश की मौत हो गई है। उसके खिलाफ मामले को बंद किया जा सकता है।
मामले में मुख्य आरोपित राजा राय जेल में बंद है। उनकी ओर से पुलिस पेपर नहीं लिया जा रहा है। इस वजह से मामले में ट्रायल नहीं शुरू हो पा रहा है। अधिवक्ता ने कोर्ट से जेल में बंद राजा राय को पुलिस पेपर सौंपे जाने की मांग की। इस बिंदु को कोर्ट ने सुनवाई पर रखा है। मामले में अगली सुनवाई 5 जनवरी को होगी।
तेल छिड़ककर जिंदा जला दी गई थी युवती
एकतरफा प्यार में दबंग राजा राय ने अपने साथी के साथ मिलकर अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर मोहल्ले में पिछले साल तेल छिड़क कर युवती को जिंदा जला दिया था। एसकेएमसीएच से लेकर पटना तक कई दिनों तक जीवन मौत से जूझने के बाद युवती ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपित राजा को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। राजा अभी जेल में बंद है। पूरे प्रकरण में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3nJrYQi
from Dainik Bhaskar