पटना जिले में 197 नए काेराेना संक्रमित मिले, तीन की हुई मौत

पटना जिले में बुधवार काे 197 काेराेना मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48758 हो गई है। इनमें 46516 ठीक हाे चुके हैं। अभी 1864 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में 36 मरीज भर्ती हैं। ठीक होने पर चार मरीजों को छुट्टी दी गई। वहीं एम्स में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें अभी ऑक्सीजन पर रखा गया है। कोरोना के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है।

बुधवार को एम्स में 16 नए मरीज भर्ती हुए। इसमें पटना के सात मरीज हैं। ये मरीज इंद्रपुरी, नेहरूनगर, कंकड़बाग, दानापुर, अगमकुआं, शास्त्रीनगर के रहने वाले हैं। स्वस्थ होने पर 11 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में गोपालगंज के 45 साल के अयूब खान, पटेलनगर के सतीश राय धमन और सीडीए कॉलोनी की मीना कुमारी की रहने वाली थी। एम्स में अभी 135 मरीजों का इलाज चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
197 new Karena infected in Patna district, three killed
https://ift.tt/3pvj0GK
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने