दिनभर नहीं निकली धूप, 13 दिसंबर तक छाए रहेंगे हल्के बादल, पछुआ हवा चलने से अभी और बढ़ेगी ठंड

जिले में पिछले दो दिनों से मौसम में अचानक बदलाव आया है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति हुई है। अगले दो सप्ताह तक लगभग ऐसी ही स्थिति रहेगी। मंगलवार को दूसरे दिन भी भगवान भास्कर बादलों के बीच छिपे रहे। धूप नही निकलने के कारण सुबह और शाम में ठंड बढ़ गई है। जिसके कारण दिन का अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री और न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में हो रहे परिवर्तन से गेहूं की फसलों को लाभ होगा। जबकि दलहन व तेलहन की फसल को इससे नुकसान हो सकता है। केवीके के कृषि वैज्ञानिक डॉ.अरविंद कुमार सिंह व डॉ. नेहा पारिख ने बताया कि गेहूं बुआई के लिए अनुकूल मौसम है।


आगत बोई गई गेहूं जो 25 दिन की हो गई है उसकी सिंचाई करें। बताया कि अगले चार दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान पुरबा हवा चलने की संभावना है।पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 6-8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी। जिससे लोगों को ठंड ज्यादा परेशान करेगी। वहीं अधिकतम तापमान 24-26 व न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं ठंड को लेकर मंगलवार को सुबह आठ बजे घने कोहरे का प्रभाव बना रहा। वहीं दिनभर सूर्य की गर्मी का एहसास नहीं हुआ। दिन में 3:30 बजे के बाद सूर्य लालिमा के साथ ही दिए।

विशेष सावधानी बरतने की जरूरत
शहर के फिजिशियन डॉ. अतुल कुमार, डॉ. निरंजन सागर, डॉ.अजय वर्मा, डॉ. पुष्कर कुमार सिंह आदि ने बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से सबसे ज्यादा परेशानी हार्ट, मधुमेह, ब्लड प्रेशर व दमा के मरीजों को होती है। ऐसे में लोगों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह व शाम को बहुत जरूरी होने पर ही ऐसे लोग बाहर निकलें। दवा का सेवन करते रहें। किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें। बच्चों की माताओं को भी इस मौसम में विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। बच्चों को गर्म कपड़े में रखने के साथ मालिस भी रोज करनी चाहिए। इसके अलावा बच्चों को किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।

प्याज की रोपाई के लिए किसान करें खेत तैयार
मौसम के अनुकूल खेती को लेकर वैज्ञानिकों का बताना है कि किसान प्याज की रोपाई के लिए खेत तैयार करें। वहीं अगात बुआई की गई गेहूं में हल्की सिंचाई करें। सिंचाई के दो दिन बाद खाद का छिड़काव करें। मवेशियों के चारा के लिए जई व बरसीम की बुआई करें। वहीं गेहूं के पछात किस्मों की बुआई की जाएगी।​​​​​​​

सुबह के समय बढ़ेगा कुहासा अभी ठंड बढ़ने के हैं आसार
13 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं सुबह के समय हल्के से घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान पछुआ हवा चलने से ठंड ज्यादा परेशान करेगी। किसान मौसम के अनुकूल खेती का व्यवहार करें। आगे ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
-डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी, आरएएनयू, पूसा​​​​​​​




Sunshine did not come through the day, light clouds will prevail till December 13, colder winds will increase further

from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने