अब 10 तक भरा जाएगा हज फार्म, अगले साल 25 फीसदी होगा महंगा

सेंट्रल हज कमेटी ने हज फार्म भरने की तिथि में एक माह की बढ़ोतरी कर दी है। अब ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तिथि 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। पहले 10 दिसंबर तक ही फार्म भरा जाना था। मुंबई में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

बिहार के लोग जो अगले साल मुबारक सफर पर जाएंगे उनकी रवानगी कोलकाता एयरपोर्ट से होगी। अगले साल गया से हज ऑपरेशन नहीं होगा। 2021 में होने वाले हज का खर्च करीब 3.70 लाख होगा जो इस साल से 25 फीसदी अधिक होगा। अगले साल केवल अजीजिया कटेगरी ही रखी गई है। ग्रीन कटेगरी को खत्म कर दिया गया है। गुरुवार तक बिहार के 1299 लोग ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं।
पासपोर्ट 10 जनवरी 2021 या इससे पहले का होना जरूरी
बिहार हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि इंटरनेशनल पासपोर्ट 10 जनवरी 2021 या इससे पहले का निर्गत होना जरूरी है और जिसकी वैधता कम से कम 10 जनवरी 2022 तक होनी चाहिए। ऑनलाइन फार्म www.hajcommitee.gov.in पर उपलब्ध है।




अगले साल केवल अजीजिया कटेगरी ही रखी गई है। ग्रीन कटेगरी को खत्म कर दिया गया है। गुरुवार तक बिहार के 1299 लोग ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं।
https://ift.tt/3oEBrIG
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने