रविशंकर प्रसाद बोले- राहुल की हैसियत इतनी बची है कि कोई पुतला भी नहीं जलाता

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री का सम्मान करता है। बिहार के लोग उनका सम्मान करते हैं लेकिन एक प्रायोजित रावण वध पर राहुल टिप्पणी कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि राहुल का स्तर क्या रह गया है? उनकी राजनीतिक हैसियत शायद अब इतनी भी नहीं बची है कि उनके हर रोज कुछ न कुछ उलूल-जुलूल बोलने के बाद भी कोई उनका पुतला जलाने की भी नहीं सोचता।

यह बताता है कि लोग राहुल को गंभीरता से नहीं लेते। वे देश पर 58 सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं लेकिन उनका स्तर कैसा है, यह इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस और राहुल कितने हताश हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वे कितनी ईमानदारी से बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि अगर पूर्वी भारत का विकास नहीं होगा तो भारत का विकास नहीं होगा। खासकर पूर्वी भारत में जब तक बिहार का विकास नहीं होगा तब तक देश का प्रमाणिक विकास नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ravi Shankar Prasad said - Rahul's status is so saved that no one even burns an effigy
https://ift.tt/31TMYLd
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने