1800 रुपए किराया देकर बेनीपट्‌टी से इलाज कराने के लिए पहुंचा मरीज

डीएमसीएच में भारत बंद का असर देखने को मिला। पिछले दिनों की अपेक्षा मेन ओपीडी, इमरजेंसी, गायनिक ओपीडी व शिशु इमरजेंसी में कम ही मरीज इलाज के लिए पहुंचे। विभिन्न पार्टियों के भारत बंद के कारण मंगलवार को मेन ओपीडी 350, इमरजेंसी में 29, गायनिक ओपीडी में 46 व शिशु इमरजेंसी में 17 मरीज ही पहुंच पाए।
जबकि आम दिन मरीज 1000 से 1500 मरीज पहुंचते थे। बंद के कारण सड़क पर सवारी गाड़ी के नहीं चलने से अस्पताल में मरीजों को पहुंचने में परेशानी हुई। वे महंगी किराया देकर प्राइवेट गांड़ी से इलाज कराने पहुंचे। बेनीपट्टी के कटरहिया गांव के प्रीतम मंडल ने बताया कि प्राइवेट गाड़ी से 1800 रुपए भाड़ा देकर अपनी पत्नी शीला देवी को इलाज कराने के लिए पहुंचे। 



The patient arrived for treatment with benefit from paying 1800 rupees
https://ift.tt/39SgaqT
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने