प्रदर्शनकारियों ने लहेरियासराय में गंगासागर और जानकी एक्सप्रेस को रोका, बिहार संपर्क क्रांति 15 मिनट देर चली

विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर महागठबंधन व केंद्रीय ट्रेड यूनियन सीआईटीयू बंद के समर्थन में मंगलवार को सड़क से लेकर रेल तक प्रभावित रहा। वहीं, शहर के सड़कों को भी जाम किया गया, जबकि एनएच 57 के साथ एसएच और लहेरियासराय-समस्तीपुर रेलखंड पर कई जगहों पर ट्रेन रोक कर बंद समर्थकों ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। दरभंगा जंक्शन पर बंद समर्थकों ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट को 15 मिनट तक रोके रखा। वहीं, कोलकाता से आने वाली गंगासागर ट्रेन और जानकी एक्सप्रेस को भी रोका, जिस कारण से दरभंगा से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन 5 मिनट देर से खुल सकी।



Protesters stopped Gangasagar and Janaki Express at Laheriasarai, Bihar Sampark Kranti lasted 15 minutes
https://ift.tt/3oARC9M
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने