सड़क चौड़ीकरण में उखाड़ दिया गया 4 पंचायतों में बिछा पाइप, 50 लाख का नुकसान, 1800 घरों में नहीं जा रहा पानी

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र की 4 पंचायतों में बिछाई गई पाइपलाइन उखाड़ दी गई है। इन पंचायतों के गांवों में सात निश्चय में शामिल हर घर नल का जल योजना से पानी पहुंचाया जा रहा था। पाइपलाइन उखाड़े जाने के बाद 15 वार्डों के करीब 1800 घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। कुछ लोग तो आसपास के चापाकलों से काम चला रहे हैं लेकिन जहां चापाकल नहीं है वहां के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करना मुसीबत बन गया है। जानकारी के मुताबिक मांझी-बरौली पथ के चौड़ीकरण किया जाना है। इसी को लेकर पाइप उखाड़ दिया गया है। इसका परिणाम यह हुआ कि इससे शासन को करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है सो अलग। हाल यह है कि पाइप उखाड़ने के लिए न तो किसी विभाग अनुमति ली गई है और न ही कोई पत्राचार हुआ। बगैर सूचना दिए ही सड़क बनानेवाली कंपनी ने पाइपलाइन उखाड़ दी। बताया जा रहा है कि गोरेयाकोठी प्रखंड की सैदपुरा पंचायत, लिलारू औरंगाबाद पंचायत, दक्षिण सरारी पंचायत और सानी बसंतपुर पंचायत के लोगों काे इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

पथ निर्माण... अधिकारी आए देखकर चले गए
दक्षिण सरारी पंचायत के मुखिया अजय कुशवाहा ने कहा कि इस मामले की जानकारी गोरेयाकोठी के बीडीओ को दी गई है। पाइप उखाड़ने से सरकार को नुकसान हो रहा है। इसके कारण पंचायत के करीब 6 वार्डों में जल की सप्लाई बंद हो गई है। सैदपुरा पंचायत के मुखिया किरण देवी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कारण हमारे यहां 3 वार्डों में नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई बंद है। पाइप उखाड़ कर इधर-उधर फेंक दिया गया है। सड़क चौड़ीकरण में लगी कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन नहीं हो पा रहा है। इसपर अबतक कोई कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं की है। लिलारू औरंगाबाद पंचायत की मुखिया रीनाश्री ने कहा कि मामले की जानकारी बीडीओ को दी गई थी। जांच भी की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

कनेक्शन काटा... सड़क किनारे फेंक दिया पाइप
हर घर नल का जल योजना से घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। इस योजना से गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र में भी काम हुआ। सड़क चौड़ीकरण में लगाई गई कंपनी ने पाइप उखाड़ कर सड़क किनारे इधर-उधर फेंक दिया है। सड़क किनारे के घरों से पानी का कलेक्शन भी काट दिया गया। हर जगह टूटा-फूटा पाइप फेंका हुआ है। यह समस्या गोरेयाकोठी प्रखंड के लीलारू औरंगाबाद पंचायत के जगन्नाथपुर, सरेया, सैदपुरा पंचायत के सैदपुरा, दक्षिण सरारी पंचायत के सरेया, बाहोपुर, सानी बसंतपुर पंचायत के जगदीशपुर, बरारी आदि गांव शामिल हैं। सभी पाइप को जेसीबी और मजदूरों के सहारे निकाला जा रहा है।

मनमानी... शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई
मांझी-बरौली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त करने के मामले में वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन दिया है। इनमें सैदपुरा पंचायत के वार्ड सदस्य राजकली देवी, रंजीत प्रसाद, दक्षिण सरारी पंचायत के वार्ड सदस्य राज कोकिल सिंह और प्रमोद कुमार शामिल हैं। इन सभी ने मांग की है कि नल जल योजना के तहत लगाए गए पाइप को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जाए। आवेदन देने के बाद भी प्रशासन ने कोई पहल नहीं की। इसके कारण अबतक 50 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। अगर, इसपर रोक नहीं लगी तो आगे उत्तर सरारी, मझवलिया, जामो बाजार व हेतिमपुर पंचायत भी प्रभावित हो सकता है।

हर घर नल का जल योजना का पाइप उखाड़ने के मामला की जांच गोरेयाकोठी बीडीओ से कराई जाएगी। जांच के बाद मिली रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी। आपके माध्यम से ही इस तरह की जानकारी हो रही है। अमित कुमार पांडेय, जिलाधिकारी सीवान

हर घर नल का जल योजना के कार्य के दौरान विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। विभाग की जमीन पर ही वार्ड सदस्यों ने नल-जल योजना का पाइप लगा दिया है।
राजकुमार, जेई पथ निर्माण विभाग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोरेयाकोठी की मांझी-बरौली सड़क पर हो रहा है काम
https://ift.tt/2J5z3f4
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने